Chitrakot Assembly Bypoll : कांग्रेस ने राजमन बेनजाम को दिया टिकट
- चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजमन बेनजाम को प्रत्याशी घोषित किया है।
- गौरतलब है कि चित्रकोट उपचुनाव के लिए 30 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
- दो राज्यों हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के साथ ही छत्तीसगढ़ चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं।
यह भी पढ़ें: Dantewada bypoll : जहां हुई थी भीमा की मौत, वहां भी नहीं चली सहानुभूति की लहर- यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। यह सीट दीपक बैज के सांसद बनने के बाद खाली हुई है।
- दो जिलों में फैली इस विधानसभा सीट के लिए बस्तर और सुकमा जिले के पांच विकासखंड के 239 मतदान केंद्रों में वोट जाले जाएंगे।