Dantewada bypoll : जहां हुई थी भीमा की मौत, वहां भी नहीं चली सहानुभूति की लहर

  •  दंतेवाड़ा उपचुनाव में शहादत की जंग में सरकार का दम भारी पड़ा।
  • महज छह महीने पहले जिस श्यामगिरी गांव के पास नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बारूदी विस्फोट में हत्या की थी, वहां भी उनकी पत्नी ओजस्वी मंडावी को सहानुभूति के मत नहीं मिले।
             यह भी पढ़ें:Dantewada Bypoll: नक्सलवाद जीता  जनता हारी, सरकार के दबाव में थी जनता: बीजेपी
  • इस बेल्ट में कांग्रेस के मुकाबले आधे वोट भी भाजपा के हिस्से नहीं आए।
  • ओजस्वी ने श्यामगिरी की माटी को माथे पर लगाकर चुनाव प्रचार शुरू किया था।
  • कांग्रेस इस बात को लेकर हमेशा सतर्क रही कि यहां शहादत मुद्दा न बनने पाए मगर जब शहादत की बात आती तो कांग्रेस देवती कर्मा के पति महेंद्र कर्मा की शहादत को सामने रखती भी नजर आई।