चंडीगढ़ और दिल्ली में बैठकर नहीं, चौपाल में टिकट की घोषणा करेगी इनेलो: ओपी चौटाला

  • गोहाना पहुंचे  इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो बाकि राजनैतिक दलों की तरह दिल्ली और चंडीगढ़ में बैठकर टिकटों की घोषणा और वितरण नहीं करेगी.
  • इनेलो चौपाल में बैठकर उम्मीदवारों का चयन कार्यकर्ताओं से विचार करने के बाद घोषणा करेगी.
  • उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को प्रदेश की 90  सीटों पर एक साथ टिकट वितरीत कर दी जाएगी ताकि दो आगामी निर्धारित दो दिनों के भीतर नामाकंन पत्र दाखिल किया जा सके.
  • उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग इनेलो में से सत्तासीन सरकार के साथ चले गये और कुछ लोगों को भाजपा ने बहकाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें:- इंद्रजीत बेटी को टिकट दिलवाने के लिए जोर लगा रहे, प्रदेश के उत्थान के लिए कभी नहीं लगायाः अजय यादव
  • इसलिए इस चुनाव में बहकावे में आये कार्यकर्ताओं और लोगों को मनाने के लिए मेहनत करनी होगी, तभी जाकर आपकी सरकार प्रदेश में सत्तासीन होगी.