हरियाणा को SYL का पानी देने के हक़ में नहीं था अकाली दल, इसलिए नहीं किया गठबंधन: कंबोज

  • हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने अकाली दल पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
  • उन्होंने कहा कि अकाली दल हरियाणा में एसवाईएल का पानी देने के हक़ में नहीं था इसलिए हरियाणा में अकाली दल से गठबंधन नहीं किया.
  • उन्होंने कहा कि अकाली दल हमेशा से ही हरियाणा के हक़ का विरोध करता रहा है.
  • उन्होंने दो टूक में सुखबीर बादल के अकाली दल से धोखा करने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि हमने अकाली दल को विधानसभा चुनाव में टिकटें देने का कोई आश्वासन नहीं दिया था.
यह भी पढ़ें:- हरियाणा में चुनावी सभाओं में दहाड़ेंगे नवजोत सिद्धू, कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों में किया शामिल
  • कंबोज ने कहा कि हमने हरियाणा में अकाली दल से गठबंधन किया ही नहीं तो गठबंधन धर्म कैसे निभाते. गठबंधन कभी हरियाणा में हुआ ही नहीं तो धोखा कैसे किया.