amar ujala

लद्दाक पाना चाहता है हिमाचल का लाहौल-स्पीति और पांगी

  • लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के युवा विंग ने केंद्र सरकार से हिमाचल के लाहौल-स्पीति और पांगी को नए केंद्र शासित प्रदेश में शामिल करने की मांग की है. 
     
  • अध्यक्ष कोंचाक स्टॉक  ने कहा कि एसोसिएशन ने प्रस्ताव पारित कर गृहमंत्री अमित शाह को भेजा है.
     
  • एसोसिएशन ने प्रस्ताव में दावा किया है कि मुगल और डोगरा शासकों के दौर में लाहौल-स्पीति लद्दाख राज्य का ही हिस्सा होता था.
          यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस आज कर सकती है प्रत्याशियों का एलान
  • एसोसिएशन ने गृहमंत्री से 31 अक्तूबर को जारी होने वाली आधिकारिक अधिसूचना में इस मांग को शामिल करने की मांग की है.
     
  • लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के युवा विंग ने दावा किया है कि पांगी, लाहौल-स्पीति के लोगों की वेशभूषा, रहन-सहन एक समान है.
 

More videos

See All