नहीं घोषित हुए एनडीए उम्मीदवारों के नाम, केंद्रीय कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज

  • राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर शुक्रवार को प्रस्तावित एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक स्थगित कर दी गयी है. इसे शनिवार या रविवार को होने की संभावना है. 
  • इसके मुताबिक बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह, लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार शामिल होने वाले थे.
  • इस बैठक के स्थगित होने के पीछे के कारणों के बारे में सूत्रों का कहना है कि संजय जायसवाल को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद एनडीए की यह पहली बैठक थी. 
  •  बिहार विस व और लोस उप चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस हाइकमान निर्णय लेगी.
यह भी पढ़ें:- चिराग पासवान का ऐलान- नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा
  • विधानसभा की पांच सीटों और लोकसभा की एक सीट को लेकर पार्टी हाइकमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह को दिल्ली बुलाया गया है. 

More videos

See All