
चिराग पासवान का ऐलान- नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा
- एक तरफ जहां बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है, वहीं लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान अपने बयानों से इसे और बढ़ा दिया है.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करके बाहर निकले चिराग ने साफ कहा कि- हमें नीतीश कुमार के चेहरे पर कोई संदेह नहीं है. जो कुछ भी मीडिया में बयानबाजी आती है उससे कोई मतलब नहीं.
- चिराग ने आगे कहा कि- हां अगर कोई औपचारिक माध्यम से अधिकृत सोर्सेज़ से कोई खबर आती है, तब हम लोग सोचेंगे.
- हमें पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से 40 में से 39 सीटें एनडीए के खाते में आई हैं.ठीक उसी तरह एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटें लाकर सरकार बनाएगी.
- खुद को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर चिराग ने कहा 'मेरे सामने बड़ी चुनौती है, पार्टी के सीनियर लोगों ने मुझे इस काबिल समझा ये बड़ी बात है.

