Dantewada Bypoll: देवती कर्मा को डॉ. रमन सिंह ने दी जीत की बधाई, कहा- अब हम उनकी सीट लेंगे
   - .पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीजेपी की हार मान भी ली है.
 -  रमन सिंह ने देवती कर्मा को दंतेवाड़ा जीत की बधाई भी दी है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ये पहला चुनाव है जिसमें जिलाधीश चुनाव लड़े.
 - उन्होंने कहा कि हम चित्रकूट ज्यादा मजबूती से लड़ेंगे. कांग्रेस ने हमारी सीट ली, अब हम उनकी सीट लेंगे.
 
       यह भी पढ़ें:  Dantewada Bypoll Result: भूपेश सरकार को दंतेवाड़ा ने सराहा, देवती कर्मा को मिली बड़ी जीत- तीसरे नंबर पर सीपीआई प्रत्याशी भीमसेन मंडावी 6914 वोटों के साथ हैं.
 - गौरतबल है कि 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 60.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.