Dantewada Bypoll Result: जीत की ओर कांग्रेस, देवती कर्मा 6 हजार से ज्यादा वोटों की लीड

  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा उपचुनाव में मतगणना के रूझान कांग्रेस के लिए खुशी भरे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर हो गई हैं. 
  • पांचवें राउंड में भी कांग्रेस की बढ़त बरकरार है. पांचवों राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा  6 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं.
  • दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी बनी हुई हैं. पांचवें रांउड में कांग्रेस प्रत्याशी देवती को 18505 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को 12397 वोट मिले हैं.
             यह भी पढ़ें: Dantewada Bypoll: अजीत जोगी की पार्टी के सदस्यों को नहीं मिलेगी काउंटिंग सेंटर में एंट्री, ये है वजह
  • बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से वो​टों की गिनती शुरू हो गई है.
  • डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम से गिनती की जा रही है. सुबह करीब साढ़े 10 बजे तक तीसरे राउंड की गिनती पूरी कर ली गई थी. कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त बनी हुई है.