मंदी का माहौल खत्म, निवेश के लिए आ रहे प्रस्ताव : मोदी

  • उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर बना नकारात्मक माहौल अब खत्म हो रहा है.  राज्य में एग्रो निवेश के लिए प्रस्ताव आ रहे हैं.
  • उप मुख्यमंत्री ने आंकड़ों के साथ बताया कि कैसे छह माह के अंदर बाजार मंदी वाले सेक्टर की भरपायी कर लेगा.
  • बिहार में ऑटो सेक्टर में पांच माह में मात्र 0.3 फीसदी की गिरावट हुई है. इसका बड़ा कारण पितृपक्ष और मानसून है.
  • राज्य में एग्रो फील्ड में निवेश हो रहा है. गेहूं- चावल से एथेनाल बनाने वाली कई कंपनियों के प्रस्ताव मिले हैं. किशनगंज में भी मक्का आधारित उद्योग के प्रस्ताव मिले हैं.
यह भी पढ़ें:- अब तेजस्वी के वोटर नहीं रहे यादव व मुस्लिम: संजय सिंह
  • लोन देने के लिए 12 जिलों में दो से सात अक्तूबर से ग्राहक मेला शिविर का आयोजन किया जायेगा. 

More videos

See All