NRC लिस्ट से बाहर रखे गए लोग भी डाल सकेंगे वोट- चुनाव आयोग

  • चुनाव आयोग ने एनआरसी से बाहर लोगों को मतदान का अधिकार दिया.
     
  • ट्रिब्यूनल का फैसला आने तक लोगों को मिलेगा मतदान का अधिकार.
     
  • दरअसल, असम में 31 अगस्त को एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें करीब 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है.

    यह भी पढ़ें: आईएएस, आईपीएस, आईएफएस के बेकार पड़े पदों को हटाने में जुटी मोदी सरकार
     
  • चुनाव आयोग के फैसले के बाद जब तक फाइनल ऑर्डर नहीं आ जाता तब तक इनके वोट देने के अधिकार बहाल रहेगा.
     
  • वैसे जो लोग अंतिम एनआरसी सूची में इसे बनाने में असफल रहे, उन्हें विदेशी ट्रिब्यूनल में उनके बहिष्कार के खिलाफ अपील करने के लिए 120 दिन दिए गए हैं.