NRC लिस्ट से बाहर रखे गए लोग भी डाल सकेंगे वोट- चुनाव आयोग

  • चुनाव आयोग ने एनआरसी से बाहर लोगों को मतदान का अधिकार दिया.
     
  • ट्रिब्यूनल का फैसला आने तक लोगों को मिलेगा मतदान का अधिकार.
     
  • दरअसल, असम में 31 अगस्त को एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें करीब 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है.

    यह भी पढ़ें: आईएएस, आईपीएस, आईएफएस के बेकार पड़े पदों को हटाने में जुटी मोदी सरकार
     
  • चुनाव आयोग के फैसले के बाद जब तक फाइनल ऑर्डर नहीं आ जाता तब तक इनके वोट देने के अधिकार बहाल रहेगा.
     
  • वैसे जो लोग अंतिम एनआरसी सूची में इसे बनाने में असफल रहे, उन्हें विदेशी ट्रिब्यूनल में उनके बहिष्कार के खिलाफ अपील करने के लिए 120 दिन दिए गए हैं.

More videos

See All