amar ujala

हिमाचल की 35 ग्राम पंचायतों में हुई करोड़ों की धांधली

  • हिमाचल की करीब 35 ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आए हैं. 
     
  • स्थानीय लेखा विभाग ने इन पंचायतों की ऑडिट रिपोर्ट में कई बड़ी धांधलियों का खुलासा किया है.
     
  • लेखा विभाग ने करीब 100 से अधिक ग्राम पंचायतों की ऑडिट रिपोर्ट पंचायती राज निदेशालय को भेजी है.
           यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: बिना प्रत्‍याशियों की घोषणा किए प्रचार शुरू
  • यह लेखा परीक्षा वर्ष 2015 से वर्ष 2018 के बीच हुए कामकाज पर की गई है.
     
  • इनमें से करीब 60 से अधिक ग्राम पंचायतों में बजट के खर्च में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं.

More videos

See All