Molitics Logo

सीएम भूपेश का गौठान देखने आ रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचेंगे।
  • वे अगले दिन 27 सितंबर को रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम वनचरौदा में राज्य शासन की सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित आदर्श गौठान का निरीक्षण और गोबरा नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • शुक्रवार को सीएम गहलोत रायपुर से सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.45 बजे वनचरौदा पहुंचेंगे l
            यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ के 165 नगरीय निकायों के वार्ड कार्यालयों के लिए नहीं होंगी नई नियुक्तियां
  • वहां आदर्श गौठान का निरीक्षण करने के बाद 12.20 बजे गोबरा-नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • सीएम गहलोत दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर आएंगे और अपरान्ह 3 बजे विमान द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।