Get Premium
'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पढ़ें बच्चे :हरीश रावत
- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एमपी हिंदू इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्रों को जवाहर लाल नेहरू की पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया का अध्ययन करने को कहा है.
- रावत ने कॉलेज के पुस्तकालय के लिए जवाहर लाल नेहरू की पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया, अंग्रेजी की डिक्शनरी व अखबार भेंट किए.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मीटू के आरोपी संजय कुमार की हो सकती है भाजपा में वापसी- रावत ने सभी लोगों से अपील की कि वह जब भी अब अपने गांव जाएं तो अपने स्कूल के पुस्तकालय को भेंट करने के लिए किताबें व डिक्शनरी अवश्य ले जाएं.
- हरीश रावत ने कई नॉवेल भी पुस्तकालय को भेंट किए.
- कुछ देर विद्यालय में रुकने के बाद हरीश रावत दिल्ली के लिए रवाना हुए