
तेजस्वी की टीम सेमीफाइनल में ही हो गयी ढेर : संजय सिंह
- जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी की टीम सेमीफाइनल में ही ढेर हो गयी.
- आखिर उनके महागठबंधन में ये क्या हो रहा? कोई किसी की सुन नहीं रहा है.
- कहां वे दावा करते थे कि उनके गठबंधन में सबकुछ ठीक है. लेकिन, इस गठबंधन की सभी गांठ साफ दिख रही है.
- संजय सिंह ने कहा कि गठबंधन के सभी दलों को एक सूत्र से बांधना काफी कठिन होता है.
- तेजस्वी यकीन मानें कि उनसे ये नहीं होगा कि वे सभी गठबंधन के दलों को एक साथ लेकर चल सकें.





























































