
महागठबंधन में दरार, सीटों पर नहीं बन पाई सहमती
- राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में दरार आ गयी है.
- प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने विधानसभा की सभी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिये है. 28 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर मुहर लगेगी.
- इधर, महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने 2015 के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए बेलहर, नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर और दरौंदा के लिए अपने चार उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल देकर उन्हें नामांकन के लिए भेज दिया.
- महागठबंधन की तीसरी पार्टी वीआइपी ने सिमरी बख्तियारपुर की सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.
- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को राजद पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए नाथनगर की सीट पर अपने उम्मीदवार अजय राय को लड़ाने का एलान किया.





























































