अब मेयर का चुनाव जनता नहीं पार्षद करेंगे: अशोक गहलोत

  • गहलोत सरकार राजस्थान में होने वाले मेयर चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव करने की तैयारी में है.
     
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि शांति धारीवाल के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है जिसके जिसकी रिपोर्ट के अनुसार ही चुनाव कराए जाएंगे.
     
  • कांग्रेस के कई विधायकों और मंत्रियों का मानना है कि राज्य में अभी 370 को लेकर माहौल बीजेपी के पक्ष में बना हुआ है और ऐसे में बड़े चुनावों का परिणाम लोकसभा चुनाव जैसा हो सकता है. 
            यह भी पढ़ें: देश की अर्थव्यवस्था संभालने मोदी: ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • इसी के मद्देनज़र पार्षदों के जरिए मेयर का चुनाव कराए जाने की बात की जा रही है.
     
  • पिछली बार अशोक गहलोत ने विधानसभा में विधेयक पारित कर कानून बनाया था जिसमें नगर निगमों में मेयर का चुनाव सीधे जनता करती थी.