संघ में भी है महिलाओं का व्यापक योगदान: मोहन भागवत

  • आरएसएस प्रमुख मोहन राव भागवत ने बुधवार को कहा कि आज महिलाओं के उत्थान का पथ पुरुष निर्धारित नहीं कर सकते है.
     
  • संघ प्रमुख ने यह बात संघ से जुड़ी संस्था 'दृष्टि' संस्था द्वारा भारत ​में महिलाओं की स्थिति की सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कही.
     
  • उन्होंने कहा कि हर बार संघ से यह सवाल किया जाता है कि संघ में महिलाओं का क्या स्थान है. लेकिन यह जो रिपोर्ट तैयार हुई है, उसमे केवल महिलाओं का ही योगदान है.

    यह भी पढ़ें: कश्मीर मसले पर नहीं मिला किसी भी देश का साथ: इमरान खान
     
  • कार्यक्रम में मौजूद निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज के समय में महिलाओं को पूरा सम्मान,स्वतंत्रता और पूरा एक्सेस मिलना चाहिए. 
     
  • बता दें, यह​ रिपोर्ट संघ की ही महिला ईकाई राष्ट्रीय सेविका समिति महिला सदस्यों द्वारा पूरे देश में सर्वे कर तैयार की गई है.

More videos

See All