छत्तीसगढ़ में बिल्डरों को सौगात, CM भूपेश ने दी ऐसी राहत

  • आने वाले दिनों में बिल्डरों को अपने प्रोजेक्ट के अप्रूवल के लिए विभागों की दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं होगी और न ही लंबे समय तक प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए अटकेगा।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिल्डरों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा।
  • सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने के बाद अगर बिल्डर की सारी औपचारिकताएं पूरी हैं और उसने नियमों का पालन पूरी तरह से किया है तो उसका प्रोजेक्ट तीन-चार महीनों में ही अप्रूवल हो जाएगा।
          ये भी पढ़ें: कांग्रेस को अब चित्रकोट की चिंता, प्रत्याशी फाइनल करने पैनल तैयार
  • मुख्यमंत्री बघेल यहां क्रेडाई छत्तीसगढ़ और सीआइआइ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राइजिंग छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में बोल रहे थे।
  • उन्होंने बिल्डरों को एक और सौगात देते हुए कहा कि अब प्रदेश के बिल्डर भी एलआइजी मकानों के लिए प्लाट का आकार 60 स्क्वेयर मीटर यानी 660 स्क्वेयर फीट से बढ़ाकर 90 स्क्वेयर मीटर यानी 980 स्क्वेयर फीट किया जाएगा।