CM नीतीश के मंत्री पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप, कोर्ट में मुकदमा

  • बिहार की नीतीश कुमार सरकार में नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्‍य न्‍यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में रंगदारी मांगने का परिवाद (मुकदमा) दर्ज किया गया है.
  • इस परिवाद पर कोर्ट में 14 अक्टूबर को सुनवाई होगी. इसमें मंत्री सुरेश शर्मा के साथ मुजफ्फरपुर के मेयर सुरेश कुमार, नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा तथा एक वार्ड सदस्य को भी आरोपित किया गया है.
  • परिवाद कांटी मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष लड्डू सहनी ने दर्ज कराया है. लड्डू सहनी के अनुसार जब उसने रंगदारी के पैसे नहीं दिए तब कुछ दिनों बाद मछलियां मरीं मिलीं.
  • इससे आहते होकर उन्‍होंने कोर्ट में मुकदमा किया है. अब कोर्ट 14 अक्‍टूबर को अगली सुनवाई में तय करेगा कि मुकदमा चलेगा या नहीं.
यह भी पढ़ें:- RJD में फिर लौटे रमई राम, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता; कहा- अनुभव का मिलेगा लाभ
  • परिवादी लड्डू सहनी के अनुसार मुजफ्फरपुर के वार्ड दो में स्थित ब्रम्हपुरा पोखर (तालाब) की बंदोबस्ती मछली पालन के लिए उनके नाम से की गई है.

More videos

See All