पाक सेना और आईएसआई ने अलकायदा को दी ट्रेनिंग : इमरान

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया कि उनके देश की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अफगानिस्तान में लड़ने के लिए अलकायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों को प्रशिक्षण दिया था .
     
  • विदेश संबंध परिषद (सीएफआर) में सोमवार को एक समारोह में इमरान से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की ओर से कोई जांच कराई गई थी कि कैसे ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में रह रहा था.
     
  • इसपर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना, आईएसआई ने अलकायदा और इन सब समूहों को अफगानिस्तान में लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया, उनके संबंध हमेशा से थे, यह संबंध होने ही थे क्योंकि उन्होंने उन्हें प्रशिक्षित किया.’

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में नरेंद्र मोदी को नेहरू के योगदान की याद दिलाने से खुश हैं जयराम नरेश
    ​​​​​​​
  • इमरान ने कहा, ‘9/11 के बाद आतंक के खिलाफ अमेरिका के साथ युद्ध में शामिल होना पाकिस्तान की सबसे बड़ी भूल थी.
     
  • पाक के पीएम बोलें कि उन्हें बताया गया कि विदेशी ताकतों से लड़ना ‘जिहाद’ है. लेकिन अब जब अमेरिका अफगानिस्तान में आ गया है तो उन्हें आतंकवादी ठहरा दिया गया.’

More videos

See All