prabhatkhabar

आयुष्मान भारत : क्लेम पूरा करने में रांची सदर अस्पताल देश में दूसरे स्थान पर

  • आयुष्मान भारत योजना के क्लेम पूरा करने में देश भर के सदर अस्पतालों में रांची सदर अस्पताल को दूसरा स्थान मिला है.
  • सरकारी अस्पतालों में 10वां और निजी व सरकारी अस्पतालों कैटेगरी में 27वां स्थान प्राप्त हुआ है. 
  • उन्होंने कहा कि रांची जिला अंतर्गत सभी सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में 10,610 क्लेम किये हैं. 

    यह भी पढ़ें:  चिदंबरम की जमानत याचिका पर मंगलवार को होगी सुनवाई
  • रांची जिला में आठ लाख से अधिक लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बन कर तैयार हो गया है, वंचित लाभुक प्रज्ञा केंद्र में अपना आवेदन देकर गोल्डेन कार्ड बनवा सकते हैं.
  •  
    जिला में 110 अस्पताल  पंजीकृत हैं, जहां योजना का लाभ मरीज उठा रहे हैं. मौके पर डीडीसी, एसडीओ सहित सिविल सर्जन उपस्थित थे.

More videos

See All