Dantewada Bypoll: 3 बजे तक 53.25 फीसदी वोटिंग, अब 27 को रिजल्ट का इंतजार

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के दंतेवाड़ा सीट पर हो रही उपचुनाव में वोटिंग की समय सीमा दोपहर 3 बजे ही समाप्त हो गई, लेकिन कई पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की उपस्थित तय समय सीमा से पहले ही हो जाने के कारण उन्हें वोटिंग की अनुमति मिली है.
  • समय सीमा समाप्त होने के बाद कई बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी थी.
  • सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान की समय सीमा दोपहर 3 बजे तक 53.25 प्रतिशत वोटिंग हुई. चूंकि मतदान केन्द्रों में इसके बाद भी लाइन लगी रही. ऐसे में वोटिंग प्रतिशत और बढ़ने की पूरी उम्मीद है. चुनाव के परिणाम के लिए मतगणना 27 सितंबर को होगी.
         ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा उपचुनाव: चुनावी बहिष्कार की मीटिंग लेने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों ने किया मतदान
  • नक्सली दहशत के बावजूद अंदरूनी इलाकों से भी मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे.
  •  इसके अलावा कटेकल्याण में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन फोर्स ने उसे नाकाम कर दिया.

More videos

See All