दंतेवाड़ा उपचुनाव: चुनावी बहिष्कार की मीटिंग लेने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों ने किया मतदान

  • छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है.
  • 48 घंटे पहले तक चुनावी वहिष्कार का मीटिंग लेने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
  • कांचा भीमा और नीलू नाम के इन आत्मसमर्पित नक्सलियों ने गुमियापाल के पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. दोनों नक्सलियों ने दो दिन पहले ही आत्मसमर्पण किया था.
           ये भी पढ़ें:  दंतेवाड़ा उपचुनाव: जहां नक्सली हमले में गई थी पूर्व विधायक की जान, उसी सीट से चुनावी मैदान में पत्नी
  • ऐसे में कटेकल्याण के परचेली पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूर सुरक्षाबलों ने IED बरामद किया है. बता दें परचेली मतदान क्षेत्र अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में से एक है, जिसके चलते यहां भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

More videos

See All