
अब एक देश, एक पहचान पत्र, अमित शाह ने दिया प्रस्ताव
- गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्ताव दिया है.
- अमित शाह के अनुसार, इस पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी सभी एक पहचान पत्र में होने चाहिए.
- अमित शाह ने देश में सभी कार्यों के लिए एक कार्ड की वकालत की. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 2021 में होने वाली जनगणना मोबाइल एप के जरिए की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा'
- गृहमंत्री ने कहा कि एक ऐसा सिस्टम भी होना चाहिए, जिससे अगर किसी शख्स की मौत हो जाती है तो ऑटोमेटिक उसकी जानकारी पॉपुलेशन डाटा में अपडेट हो जाए.
- बता दें कि देश में अभी आधार की अनिवार्यता पर ही बहस चल रही है. ऐसे में गृहमंत्री ने एक पहचान पत्र का प्रस्ताव रखा है.





























































