सीएम अपने गांव में बोले- तत्काल सफाई अपनाओ, चेक करवाऊंगा
- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पैतृक गांव बनियानी का दौरा कर प्रचार का आगाज किया.
- सीएम करीब डेढ़ घंटे तक गांव की गलियों में घूम-घूमकर ग्रामीणाें से मिले और उनकी समस्याएं और हाल जाना.
- सफाई न होने पर उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि बंसी विज को फटकार लगाते हुए कहा कि गांव में सफाई प्राथमिकता के आधार पर करवाएं.
- हर सप्ताह एक अधिकारी को जायजा लेने के लिए गांव में भेजेंगे.
यह भी पढ़ें:- तंवर बोले-मैं नहीं लडूंगा चुनाव, नए लोगों को टिकट मिले, इसकी पैरवी करूंगा- यदि सफाई कर्मचारी नहीं सुनते तो उनकी शिकायत बीडीपीओ से करके तनख्वाह कटवाएं और बदली करवाएं.