दुष्यंत का कविता वारः पीएचडी पास को लगा दिया चौकीदार, फिर भी कहते हो 75 पार

  • 80 में से 78 बाहर वालों को रोजगार, फिर भी कहते हो 75 पार, पीएचडी पास को लगा दिया चौकीदार, फिर भी कहते हो 75 पार, 80 को दिया मार, फिर भी कहते हो 75 पार, साथियों 29 दिन बच गए हो जाओ तैयार, अबकी बार कर दो भाजपा को हरियाणा से बाहर. 
  • दुष्यंत चौटाला ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. पूरे भाषण में वे ज्यादातर मनोहर लाल सरकार पर बोले. भाषण की शुरूआत में दुष्यंत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी चुनौती दो बड़ी पार्टियो से है. 
  • एक पार्टी है कांग्रेस कांग्रेस का क्या हाल हुआ, आपके सामने हैं. आगे विधानसभा चुनाव में भी इनकी हालत इससे बदत्तर होने वाली है.
  • इसके बाद दुष्यंत ने भाजपा पर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम ने जनता के करोड़ों रुपए जन आशीर्वाद यात्रा में लूटा दिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पैसे की ताकत है.
यह भी पढ़ें:-  कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी की दिल्ली में पहली मीटिंग के बाद हुड्‌डा की घोषणाओं पर पार्टी की रोक
  • 2017 में इनकम टैक्स में बीजेपी ने माना है कि उन्होंने 1 हजार करोड़ रुपए चंदे के रूप में वसूले हैं. इतना तो हम सभी अपनी जमीन बेचकर भी नहीं जुटा सकते.