
आप ने घोषित की 22 उम्मीदवारों की पहली सूची, हुड्डा की सीट गढ़ी सांपला किलोई में मुनीपाल अत्री देंगे टक्कर
- विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आम आदमी पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
- हालांकि इस सूची में महज एक हॉट सीट पर उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया है.
- यह सीट है गढ़ी सापल किलोई की, जिस पर भूपेंद्र हुड्डा विधायक हैं. इस सीट पर मुनीपाल अत्री को टिकट दी गई है.
- आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का नाम इस सूची में नहीं है.
- यह सूची हरियाणा सह प्रभारी सुशील गुप्ता और नवीन जयहिंद ने जारी की है.





























































