दिवाली से पहले वित्त मंत्री ने आम आदमी को दिए ये खास तोहफे

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल ने छोटे कारोबारियों और आम ​आदमी को भी हल्की राहत दी है.
     
  • जीएसटी  काउंसिल की गोवा बैठक में सबसे बड़ी राहत होटल इंडस्ट्री को मिली है. 
     
  • जीएसटी काउंसिल ने 28 फीसदी के जीएसटी के दायरे में आने वाले 10 से 13 सीटों तक के पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सेस को घटा दिया गया है. 

    यह भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र-हरियाणा में 21 अक्‍टूबर को विधानसभा चुनाव, 24 को आएंगे नतीजे
    ​​​​​​​
  • काउंसिल की बैठक में सूखी इमली पर GST दर जीरो हो गई है. इससे पहले 5 फीसदी GST लगता था.
     
  • जीएसटी काउंसिल ने समुद्री नौकाओं का ईंधन, ग्राइंडर, हीरा, रूबी, पन्ना या नीलम को छोड़कर अन्य रत्नों पर टैक्‍स की दर घटा दी है.

More videos

See All