यूपी विधानसभा उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने घोषित किए 3 प्रत्याशियों के नाम

  • निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा के उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है. 
     
  • इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने 12 में से 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा से महराज सिंह धनगर, बलहा (सुरक्षित) सीट से किरण भारती और सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र से चौधरी इंद्रसेन को प्रत्याशी बनाया है.

    यह भी पढ़ें:  'हाउडी मोदी' इवेंट में शिरकत करने के बाद इमरान खान से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप
     
  • सहारनपुर की गंगोह, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा (SC), अलीगढ़ की इगलास (SC), बाराबंकी की जैदपुर (SC), कानपुर की गोविंदनगर और मऊ की घोसी सीट शामिल हैं.
     
  • चुनाव आयोग के अनुसार यहां 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे. 24 अक्टूबर को नतीजे का ऐलान किया जाएगा.
     
  •  इन 12 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.