Get Premium
जादवपुर विश्वविद्यालय में देशद्रोहियों का हब नष्ट करने को सर्जिकल स्ट्राइक करेंगेः दिलीप घोष
- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने जादवपुर विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमले करने वालों को समाजविरोधी और देशद्रोही बताया।
- उन्होंने कहा कि 'घटना के वक्त तृणमूल सरकार मौन होकर सबकुछ देख रही थी, वह बाबुल की हत्या का इंजार कर रही थी।'
- घोष ने स्थिति को नियंत्रण करने में विफल विश्र्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास के तत्काल इस्तीफे की मांग की है।
- उन्होंने ग्रह मंत्रालय में इस घटना की लिखित शिकायत भी शिकायत की है।
- साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जादवपुर विश्र्वविद्यालय परिसर में 'हमारे कैडर' बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक कर इसे नष्ट कर देंगे।
ALSO READ: We Shall Rehabilitate them ‘Mentally’: Babul Supriyo on Students who Attacked Him