चित्रकोट सीट पर 21 अक्टूबर को होगा उपचुनाव, 24 को आएंगे नतीजे

  • चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के चित्रकोट सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. चित्रकोट विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को चुनाव होगा. वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
  • तारीखों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. 
         ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस की लिखी पटकथा पर अभिनय कर रहे मंतूराम
  • बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ये दोनों सीटें बस्तर संभाग की चित्रकोट और दंतेवाड़ा हैं.
  • दोनों ही सीटों पर निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव होंगे.
  • दरअसल, दंतेवाड़ा सीट भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मृत्यु के बाद से खाली है, जबकि चित्रकोट विधायक दीपक बैज के सांसद बनने के कारण ये सीट खाली हुई है.