शिवपाल समेत सभी बागियों की सदस्यता नहीं होगी रद्द, अखिलेश के संकेत के बाद तैयारी में जुटी सपा

  • समाजवादी पार्टी  में परिवार की रार अर्से बाद सुलझती नजर आ रही है. पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी  के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने सुलह के संकेत दिए.
     
  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नरमी बरतते हुए कहा कि पार्टी में जो भी वापस आना चाहता है, उसका स्वागत है. 

    'हाउडी मोदी' इवेंट में शिरकत करने के बाद इमरान खान से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप
     
  • कि अब पार्टी इस नई परिस्थिति में आगे कदम बढ़ाने लगी है, पार्टी शिवपाल सिंह यादव सहित सपा के तमाम बागियों की सदस्यता रद्द नहीं करेगी. माना जा रहा है कि राम गोविंद चौधरी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष शिवपाल की सदस्यता रद्द करने की याचिका वापस लेने की तैयारी है.
     
  • अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व में पार्टी से बगावत करने वाले तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और विधायक नितिन अग्रवाल की सदस्यता समाप्त करने की याचिका नहीं दिये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा, ''हम सबकी सिफारिश वापस ले लेंगे. संतुष्ट! आप कह रहे हैं कि हमने उनके खिलाफ नहीं किया, तो हम सबकी वापस ले लेंगे '.
     
  • शुक्रवार को मैनपुरी में शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया कि परिवार में एकता की अभी कोई गुंजाइश बची है. इस पर उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से पूरी गुंजाइश है, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी (साजिशकर्ता) लोग परिवार को एक होने नहीं देना चाह रहे हैं.