
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में अब ड्रोन से होगी निगरानी
- गुजरात में केवडिया के पास स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अब देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में शामिल हुआ हैं।
- यहां प्रधानमंत्री सहित देश-विदेश के अतिविशिष्ट व्यक्ति आते हैं। इन की सुरक्षा व्यवस्था पर अब ड्रोन से निगरानी की जायेगी।
- राज्य़ सरकार के इस निर्णय को गृह विभाग द्वारा अमल किया जायेगा। अब गृह विभाग सुरक्षा-व्यवस्था को सख्त करने के लिए अत्याधुनिक सात ड्रोन खरीदेगा।
- यहां पुलिस एवं सचिवों की कांफ्रेंस का आयोजन भी किया जाता है। इस बार यहां 15 से भी अधिक देशों के राजदूतों की कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा।
- गुजरात के सोमनाथ, द्वारका, अंबाजी सहित अनेक धार्मिक स्थलों, सौराष्ट्र में आयोजित होने वाले लोक मेला में भी ड्रोन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जायेगा।





























































