Molitics Logo

दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस की लिखी पटकथा पर अभिनय कर रहे मंतूराम

  • अंतागढ़ कांड में लगातार हो रहे नए दावों के पीछे भाजपा ने दंतेवाड़ा उपचुनाव को कारण बताया है। भाजपा का कहना है कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के कारण कांग्रेस ने पटकथा लिखी है और कांग्रेस की पटकथा पर मंतूराम अभिनय कर रहे हैं।
  • भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि पत्रकारवार्ता में मंतूराम ने दंतेवाड़ा उपचुनाव का जिक्र है।
  •  बदलापुर सरकार के इशारे पर मंतूराम तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं, जिसका वे अब तक कोई प्रमाण नहीं दे पाए हैं।
       ये भी पढ़ें: क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में बोले CM भूपेश, पारंपरिक फसलों को बनाएंगे ग्लोबल उत्पाद
  • सुंदरानी का कहना है कि जो मामला न्यायालय में जाता है, उसे मंतूराम सार्वजनिक करने की जल्दबाजी में कांग्रेस की कठपुतली बन गए हैं।
  • भाजपा प्रवक्ता का दावा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री राजेश मूणत का इस पूरे प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है। सुंदरानी ने चेतावनी दी है कि मंतूराम पवार और अन्य के खिलाफ भाजपा कानूनी पहलू के आधार पर कार्रवाई करेगी।