हुनर के हिसाब से चुनें रोजगार : गुर्जर

  • केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भारत सरकार के कौशल भारत-कुशल भारत और हरियाणा सरकार के हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद कार्यक्रम के तहत युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप शिक्षा देकर तैयार किया जा रहा है.
  • वे अपने हुनर के हिसाब से जीवन जीने के लिए स्वयंरोजगार करें या रोजगार करके अपने आप आत्मनिर्भर बन सकें. 
  • गुर्जर शुक्रवार को यहां सेक्टर 28 स्थितरा राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे. 
  • इससे पहले उन्होंने स्किल डेवलपमेंट के तहत कुन्सकैप्सकोलन एजुकेशन और मानव रचना के ज्वाइंट वेंचर से स्किल लैब का उद्घाटन और लोकार्पण भी किया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस, भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू- डॉ. सुशील गुप्ता
  • इस अवसर पर मानव रचना के चैयरमैन प्रशांत भल्ला, वाइस चेयरमैन डॉक्टर अमित भल्ला, ओरीफ्लेम स्वीडन के कोर्पोरेट अफेयर डायरेक्टर विवेक कटोच, नवदीप चावला, फरीदाबाद एफआईए के चेयरमैन बीआर भाटिया मुख्य रूप से मौजूद थे.