अलायंस में कहीं कोई घचपच नहीं है, विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 200 से अधिक सीटें : नीतीश

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि अलायंस में कहीं कोई घचपच नहीं है. घचपच करने वाला चुनाव बाद बुरे हाल में जायेगा.
  • शुक्रवार को जदयू की राज्य परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिये बिना कहा कि कुछ लोग सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ही काम करते हैं. 
  • उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से कोई समझौता नहीं करेगी. इन मामलों में जीरो टालरेंस जारी रहेगा. 
  • 2010 के विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. उस वक्त 243 में से 206 सीटें  जीतकर हम सत्ता में आये थे. इस बार फिर कुछ लोग बोल रहे हैं कि बहुमत नहीं  मिलेगा. 
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन पर गरमाई बिहार की सियासत, तेजस्‍वी बोले- अरे, चिन्‍मयानंद को देखिए
  • उन्होंने कहा कि 25 सालों से बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं और हमारा एक ही लक्ष्य है,  जनता की खुशहाली. कुछ लोगों को मेरे ऊपर अनाप-शनाप बोलकर खुशी होती है