Get Premium
आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे UP के किसान, कृषि मंत्रालय से बातचीत हुई नाकाम
- दिल्ली में उत्तर प्रदेश के किसान शनिवार को किसान घाट पर प्रदर्शन करेंगे.
- पंद्रह मांगों को लेकर बीते 11 सितंबर को शुरू हुई किसानों की ये यात्रा शुक्रवार को नोएडा पहुंची.
- नोएडा में इस रैली के नेतृत्वकर्ता भारतीय किसान संगठन और कृषि मंत्रालय के बीच बातचीत हुई लेकिन ये बेनतीजा रही.
यह भी पढ़ें: सीतारमण के टैक्स छूट के फैसले को सीताराम ने बताया घोटाला
- किसानों की प्रमुख मांग है कि उन्हें कम रेट पर बिजली मिले, गन्ने का भुगतान ब्याज सहित हो, गोवंश की देखभाल का भत्ता बढ़ाया जाए.
- किसान नेताओं का कहना है कि वे अपनी मांगें शांतिपूर्ण तरीके से रखने आए हैं. अगर सरकार रोकेगी तो वे विरोध नहीं करेंगे लेकिन जहां भी रोका जाएगा वहीं पर भूख हड़ताल करेंगे.