अभय ने दुष्यंत को बताया शरारती तत्व, बोले-सीएम आया, सीएम आया नारे लगाने वाले थे पेड वर्कर

  • इनेलो नेता अभय चौटाला ने शुक्रवार को इशारों-इशारों पर अजय चौटाला परिवार को शरारती तत्व कह दिया. सिरसा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय ने कहा कि इनेलो से शरारती तत्व तो चले गए हैं, वे चार थे.
  • उनका इशारा सीधे-सीधे अजय चौटाला, नैना चौटाला, दुष्यंत और दिग्विजय की तरफ था. उन्होंने इस बात पर कार्यकर्ताओं की हामी भी भरवाई.
  • अभय ने कहा कि जजपा के एक कार्यकर्ता ने दुष्यंत चौटाला से बात की के सीएम आया, सीएम आया के नारे लगाने वाले लोग कहां गए.
  • तो दुष्यंत ने उससे कहा कि मैंने उन्हें अब कह दिया है कि नारे न लगाओ. इस पर अभय ने तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब साफ है कि उन्होंने खुद नारे लगवाए. पेड वर्कर थे, पैसों से टीम खड़ी की थी.
ये भी पढ़ें  सीएम पद के लिए चेहरा पेश नहीं करेगी कांग्रेस: कैप्टन यादव
  • अभय ने कहा कि जिस पार्टी में युवा मजबूत है और संगठित है. उस पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. इनेलो इस बार 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को देगी.