Get Premium
सभा कर काफिला लेकर निकल गए बैंस, चुपचाप खड़ी रही पुलिस, नहीं कर पाई गिरफ्तार
- सिटी थाना बटाला में दर्ज मामले में आरोपित लोक इंसाफ पार्टी के संयोजक तथा लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे अपने समर्थकों सहित फव्वारा चौक पहुंचे।
- वहां पर डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों का काफिला बैंस को गिरफ्तार करने के लिए बैठा था।
- उनके साथ एसपी (डी) सूबा सिंह रंधावा, डीएसपी सिटी बालकृष्ण सिंह सिंगला थे। लेकिन बैंस को वे गिरफ्तार नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: आज से आपात सेवाओं के लिए डायल करें 112, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे लॉन्च- इसी क्षेत्र के पास थाना सिटी है, जहां पर बैंस के खिलाफ डीसी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज है।
- बता दें, मामले में गुरदासपुर अदालत बैंस की अग्रिम जमानत याचिका रद कर चुकी है।