शहाबुद्दीन पर गरमाई बिहार की सियासत, तेजस्‍वी बोले- अरे, चिन्‍मयानंद को देखिए

  • क्‍या राष्ट्रीय जनता दल को उम्रकैद की सजा पाए कुख्‍यात मो. शहाबुद्दीन का सहारा है? ऐसा हम नहीं कह रहे, यह पार्टी के बैनर-पोस्‍टर पर छिड़ी सियासी जंग का सारांश है.
  • तेजस्‍वी यादव की अध्‍यक्षता में हुई आरजेडी अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ की बैठक में लगाए गए बैनर-पोस्‍टर में शहाबुद्दीन की तस्वीर प्रमुखता से दी गई थी. इसे लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है.
  • राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन हमलावर है तो आरजेडी बैकफुट पर तेजस्‍वी यादव ने जवाब में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी शहाबुद्दीन को छोड़े, चिन्‍मयानंद को देखे. 
  • उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन आरजेडी के नेता और पूर्व सांसद हैं. ऐसे में पार्टी के बैनर-पोस्टर पर उनकी तस्वीर लगने में गलत कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश की दो टूक-कान खोलकर सुन लीजिए, NDA में नहीं है कोई गड़बड़
  • शहाबुद्दीन को छोड़े, चिन्मयानंद के बारे में बताए कि उनके खिलाफ पर क्या एक्शन लिया गया? कर्नाटक विधानसभा में पॉर्न देखने वालों को उपमुख्‍यमंत्री क्‍यों बना दिया, यह भी बताए.

More videos

See All