Molitics Logo

रायजादा और सतपाल सत्ती की बयानी जंग जारी

  • हिमाचल कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती में चल रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 
     
  •  रायजादा द्वारा उन्हें जेल में डालने के बयान पर सत्ती ने कहा है कि बीजेपी बदले की भावना से काम नहीं करती और क्या कार्यवाही करनी है इसका फैसला सरकार, कोर्ट और पुलिस ही करेगी. 
           यह भी पढ़ें: ‘पीओके हमारा है और उसे हम लेकर रहेंगे’
  •  सत्ती ने कहा, “पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने साफ कहा है कि जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई होगी और अगर कोई दोषी नहीं होगा तो उन्हें तंग नहीं किया जाएगा.”
     
  •  वहीं कांग्रेस की चुटकी लेते हुए सत्ती ने कहा कि न ही माफिया के खिलाफ माफिया कार्यवाही कर सकता है और न ही कांग्रेस की सरकार आएगी.
     
  • दरअसल, कांग्रेस विधायक रयजादा ने पहले बयान दिया था कि कांग्रेस सरकार के आने पर माफिया पर कार्यवाही की जाएगी.