prabhatkhabar

उग्रवादियों व नक्सलियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त कार्रवाई आरंभ, दो टीएसपीसी उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की

  • झारखंड में उग्रवादियों व नक्सलियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है, एक ओर उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर मुठभेड़ में अब तक कई हार्डकोर उग्रवादी व नक्सली मारे जा चुके हैं.  
  • गुरुवार को गुमला में दस लाख का इनामी नक्सली भूषण ने सरेंडर किया, वहीं बरवाडीह से भाकपा माओवादी का सदस्य झमन पकड़ा गया, जबकि किरीबुरु से पीएलएफआइ का एरिया कमांडर सुदामा सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा. 

    सुप्रीम कोर्ट ने रोहित वेमुला और पायल तड़वी मामले में केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
  • प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने उग्रवादियों की 2.89 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली. 
  • अदालत ने इस तर्क पर संदेह व्यक्त करते हुए मामले में इडी को भी जांच का आदेश दिया. 
  • मामले की जांच के बाद इडी ने उग्रवादियों की चल-अचल संपत्ति जब्त की. जब्त संपत्ति में 1.49 करोड़ रुपये नकद, 89 लाख रुपये की गाड़ियां और बैंक खातों में जमा 35.18 लाख रुपये का अलावा हजारीबाग जिले में जमीन शामिल हैं.

More videos

See All