शिवपाल पर नरम अखिलेश ने दिया संकेत- करें घर वापसी, आंख बंद कर पार्टी में लूंगा

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा के दो नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
     
  • शिवपाल यादव के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे परिवार में परिवारवाद नहीं है, लोकतंत्र है. जो अपनी विचारधारा से चलना चाहे, वो वैसे चले. साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि जो आना चाहे, हम उसे अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे, आंख बंद करके.

    यह भी पढ़ें: मोदी सरकार से 370 हटाने के तरीके से मतभेद है-शशि थरूर
     
  • अखिलेश यादव के इस बयान को संकेत माना जा रहा है कि शिवपाल यादव अगर सपा में आते हैं तो उनके लिए भी पार्टी के दरवाजे खुले हैं.
     
  • शुक्रवार को मैनपुरी में शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया कि परिवार में एकता की अभी कोई गुंजाइश बची है. इस पर उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से पूरी गुंजाइश है, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी (साजिशकर्ता) लोग परिवार को एक होने नहीं देना चाह रहे हैं. 
     
  • उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है.
     

More videos

See All