Get Premium
चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर दिग्विजय ने कसा तंज, बोले- जन दबाव में ही सही, गिरफ्तार तो किया
- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला किया है.
- उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद जन दबाव में ही सही, पुलिस ने आख़िर गिरफ़्तार तो किया.
- दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हिंदू धर्म को बदनाम करने वाले अपराधी के विरुद्ध क़ानून का डंडा चलाया रामराज्य आदर्श हो, तो राम का नाम बदनाम करने वालों के साथ नहीं होना चाहिए.'
- गौरतलब है कि लॉ स्टूडेंट के यौन शोषण मामले में SIT ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया है.
- मेडिकल टेस्ट के बाद चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री की दो टूक-चौपाल या पंचायत में ना बैठे अधिकारी, खेतों में जाकर सर्वे करें