Get Premium
कांग्रेस में आए BSP विधायकों ने भी पायलट के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हमारे नेता गहलोत
- बसपा विधायकों ने भी पायलट के खिलाफ खोला मोर्चा.
- बसपा विधायक गुढ़ा ने कहा कि हमारे नेता गहलोत हैं.
- गुढ़ा ने कहा कि मंत्रिमंडल में किसको शामिल करना है और किसको शामिल नहीं करना है, यह मुख्यमंत्री का अधिकार होता है.
- उन्होंने कहा कि किसी और को इस मामले में दखल देना नहीं चाहिए और दखल देने का अधिकार भी नहीं होता है.
- प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि बसपा के विधायकों ने नैतिकता का बहुत बड़ा उदाहरण दिया है. इस पर गुढ़ा ने पलटवार किया और कहा कि नैतिकता राहुल गाँधी से सिखे जिन्होंने हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें: आशंका से घिरे अशोक गहलोत कर रहे हैं जुगाड़ की राजनीति : पूनिया