कांग्रेस MLA के ट्विटर अकाउंट से किए जा रहे अनर्गल ट्वीट, BJP पर हैक करने का आरोप

  • छत्तीसगढ़  के बस्तर जिले के जगदलपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रेखचंद जैन ने पुलिस में अपने ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है.
  • उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी  पर अपना अकाउंट हैक करवाने का आरोप लगाया है.
  •  कांग्रेस विधायक का कहना है कि बीजेपी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.
        ये भी पढ़ें:  अंतरराष्ट्रीय क्रेता- विक्रेता सम्मेलन का आज CM भूपेश करेंगे उद्घाटन
  • उन्होंने कहा कि घटते जनाधार से बौखलाकर बीजेपी ने उनके ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया, जो बेहद निंदनीय है.
  • खचंद जैन ने शिकायत में कहा है कि उनके ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी के मैसेज दिख रहे हैं. उन्होंने पुलिस से इसे बंद कर जांच की मांग की है.