CM भूपेश बघेल बने टीचर, चलाया भौंरा, स्कूली बच्चों को पढ़ाई ये पाठ

  • सीएम भूपेश बघेल एक सरकारी स्कूल में टीचर की भूमिका में नजर आए. सीएम ने नये लर्निंग आउटकम के तरीकों से बच्चों की क्लास ली. इसके अलावा उन्होंने भौरा भी खेला.
  • भिलाई में गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग और लैग्वेज लर्निंग फांउडेशन द्वारा आयोजित ‘नींव और भाषा पिटारा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
  • ‘नींव और भाषा पिटारा’ कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शिक्षक बनकर बच्चों को ‘चलब भौंरा चलाबो’ की कहानी सुनाई.
          छत्तीसगढ़ में विरोधियों को कानूनी दावपेंच से मात देने की तैयारी में कांग्रेस सरकार
  • उनके कहानी सुनाने का अंदाज बिल्कुल नये लर्निंग आउटकम के तरीकों पर आधारित था.
  • उन्होंने बच्चों से पहले भौंरा के बारे में बताया. फिर कहा कि अगर भौंरा (लट‌्टू) दो और बच्चे तीन हों तो कैसे खेलोगे. ऐसी ही दिक्कत हेमा, भोला और केशव के साथ थी. मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूछा बताओ आप होते तो कैसे खेलते. फिर बताया कि पहले दो बच्चे खेलेंगे, जिसका भौंरा पहले गिरेगा वो तीसरे को दे देगा.

More videos

See All