'दुर्गा प्रतिमाओं' पर साध्वी प्रज्ञा की दो टूक- सिर्फ हिंदू त्योहारों को टारगेट करना बंद करें

  • राजधानी भोपाल में दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई कम करने के कमलनाथ सरकार के फैसला का भाजपा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कड़ी आलोचना की है.
     
  • गुरुवार को भोपाल में मूर्ति कारीगरों से मीटिंग के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि प्रशासन ताजिए पर भी आपत्ति उठाए, सिर्फ हिंदू त्योहारों को टारगेट करना बंद करे.
     
  • हिंदू धर्म पर कुठाराघात नहीं होने दूंगी. उन्होंने एक दो दिन में भोपाल कलेक्टर से मिलने की बात भी कही.
     
  • लोग जो भगवा को गाली देते हैं, संन्यासियों को गाली देते हैं, ऐसे लोग क्या धार्मिक हो सकते हैं? वहीं ऐसे लोगों का विरोध करने की बात कही.

    यह भी पढ़ें: दिग्विजय के भाई लक्ष्मण बोले- कर्ज माफी पर किसानों से माफी मांगें राहुल गांधी