
बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने बताया क्यों टूटा जेजीपी से गठबंधन, कहा- अब अकेलेे चुनाव लड़ेगी पार्टी
- बसपा महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा ने कहा कि इनेलो और जेजेपी के एक नहीं होने के कारण जेजेपी से गठबंधन तोड़ा गया. अब बसपा सीधे जनता से गठबंधन करेगी.
- उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस भरोसे लायक नहीं हैं. आगामी चुनाव में जनता दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को सबक सिखाएगी.
- सतीश मिश्रा ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर उनकी जिम्मेदारी हरियाणा में गरीबों के लिए बसपा की सरकार बनाने के लिए लगाई गई है.
- उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर ब्राह्मणों का अपमान करने का आरोप लगाया. मिश्रा ने कहा कि दूसरों को सम्मान देना भाजपा के संस्कार में नहीं है.
- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दलित-पिछड़ों के रिजर्वेशन व नौकरियों के बहाने संविधान समीक्षा की बात करते हैं, जिसे बसपा कतई स्वीकार नहीं करेगी.
